Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतनाबुरु गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के ही 20 वर्षीय युवक सुखराम हांसदा का शव कटहल के पेड़ से फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। इस दृश्य को देखते ही पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मामला खुदकुशी का हो सकता है, हालांकि परिजनों और गांव के अन्य लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
अचानक हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
सूचना मिलते ही छोटानागरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक