युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर
पूर्वी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)। कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार देर रात एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। मस्जिद के पास घात लगाए बैठे हमलावरों ने स्थानीय निवासी मसूद इकबाल को निशाना बनाया। गंभीर रूप स
युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर


पूर्वी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)।

कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार देर रात एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। मस्जिद के पास घात लगाए बैठे हमलावरों ने स्थानीय निवासी मसूद इकबाल को निशाना बनाया। गंभीर रूप से घायल मसूद को तत्काल परिजन टीएमएच अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना के बारे में मसूद की मां नाजनी परवीन ने बताया कि उनका बेटा साकची में कार पेंटिंग का काम करता है। ईद से दो दिन पहले उसका विवाद बस्ती के ही कुछ युवकों से हुआ था। इस मामले में कदमा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है कि वही युवक लगातार मामला उठाने का दबाव बना रहे थे।

रविवार रात जब मसूद काम से लौट रहा था, तभी हमलावरों ने उसके पीठ, कंधे और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद घायल मसूद को अस्पताल पहुंचाया गया।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक