विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस पर पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प, 56 का मुफ्त इलाज
नवादा, 8 सितंबर (हि.स.)। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस नवादा के आदर्श फिजियोथैरेपी सेंटर में संचालक डॉ विकास कुमार की देखरेख में मनाया गया । जिसमें पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लेते हुए 56 रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया। इस मौके पर डॉ विकास ने कहा कि
सेवा करते चिकित्सक


नवादा, 8 सितंबर (हि.स.)। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस नवादा के आदर्श फिजियोथैरेपी सेंटर में संचालक डॉ विकास कुमार की देखरेख में मनाया गया । जिसमें पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लेते हुए 56 रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया।

इस मौके पर डॉ विकास ने कहा कि यह दिन विश्व फिजियोथेरेपी द्वारा 1996 में शुरू किया गया था और यह फिजियोथेरेपिस्टों के समाज में योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। ताकि लोग सक्रिय, स्वस्थ और स्वतंत्र रह सकें। यह दिन समाज में फिजियोथेरेपी के महत्व और लाभों के बारे में लोगों को शिक्षित करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन