गुवा गोलीकांड के शहीदों से लेंगे प्रेरणा, जल-जंगल-जमीन की करेंगे रक्षा : विधायक
पश्चिमी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला में सोमवार को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनोहरपुर विधायक जगत मांझी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी शहादत को कभी भ
गुवा गोलीकांड के शहीदों से लेंगे प्रेरणा, जल-जंगल-जमीन की करेंगे रक्षा : विधायक जगत माझी


गुवा गोलीकांड के शहीदों से लेंगे प्रेरणा, जल-जंगल-जमीन की करेंगे रक्षा : विधायक जगत माझी


पश्चिमी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला में सोमवार को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनोहरपुर विधायक जगत मांझी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों के सपनों को पूरा करना ही हम सभी का कर्तव्य है।

विधायक ने यह बातें सलाय गांव में आयोजित शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारे अस्तित्व से जुड़ा है, और इसकी रक्षा करना हमारा धर्म है। शहीदों ने जो आंदोलन की लौ जलाई थी, उसे कभी बुझने नहीं देना है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना, और उनके अधिकारों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है। विधायक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं को हर बुधवार मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आकर साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इससे पहले डेरेवां चौक में विधायक ने गुवा गोलीकांड के शहीद ईश्वर सरदार के स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहां से वे सलाय पहुंचे और फिर गुवा जाकर शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, पूर्व जिप सदस्य बमिया मांझी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, मुखिया सोहन मांझी, नेत्री मरियम चेरेवा, गणेश बोदरा, सागर महतो, अमर सिंह सिद्धू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक