क्रिकेट खेलते समय ग्राउंड पर गिरा युवक, मौत
गौतमबुद्ध नगर, 8 सितंबर (हि.स.)। क्रिकेट खेलते समय एक व्यक्ति बेहोश होकर ग्राउंड पर गिर पड़ा। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया।थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि र
प्रतीकात्मक छवि


गौतमबुद्ध नगर, 8 सितंबर (हि.स.)। क्रिकेट खेलते समय एक व्यक्ति बेहोश होकर ग्राउंड पर गिर पड़ा। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया।थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राहुल जायसवाल (41) पुत्र सुशील जायसवाल निवासी ग्रेट वैल्यू शरण सोसायटी सेक्टर 107 सेक्टर 105 स्थित फॉर्चून स्कूल में बने ग्राउंड में 6 सितंबर की शाम के समय क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलते समय वह अचानक मूर्छित होकर ग्राउंड पर गिर गए। गंभीर हालत में उपचार के लिए उन्हें नोएडा के फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की जांच करेगी। पुलिस को शक है कि खेलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी