Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई , 8 सितंबर (हि.स.)। जर्मनी और इंग्लैंड का अपना दौरा पूरा करने के बाद सोमवार को चेन्नई लौटे मुख्यमंत्री स्टालिन का स्थानीय हवाई अड्डे पर मंत्रियों, अधिकारियों और डीएमके के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि जर्मनी और ब्रिटेन की एक सप्ताह की यात्रा से मैं संतुष्ट हूं। यह यात्रा बेहद सफल रही है। इस यात्रा के दौरान 15,516 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने और 17,613 लोगों को रोज़गार देने के लिए 33 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 10 नई कंपनियां तमिलनाडु में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आगे आई हैं। उन पर भरोसा करते हुए। उच्च शिक्षा और लघु व्यवसाय जैसे क्षेत्रों की 6 कंपनियां हमारे साथ संयुक्त उद्यम में हाथ मिलाने की योजना बना रही हैं। स्टालिन ने कहा कि 17 मौजूदा कंपनियों ने दूसरे राज्यों में जाने के बजाय हमारे राज्य में ही विस्तार करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीआरपी राजा ने इस यात्रा के माध्यम से खुद को एक गतिशील मंत्री के रूप में साबित किया है। इस विदेश दौरे ने काफी निवेश आकर्षित किया है।
स्टालिन ने कहा कि मैंने आत्म-सम्मान आंदोलन के शताब्दी सम्मेलन में भी विस्तार से बात की है कि हमने क्या रास्ता अपनाया है और हमें किन लक्ष्यों को प्राप्त करना है। मैंने पड़ोसी तमिलों और लंदन विश्वविद्यालय सहित कई जगहों पर भाषण दिए हैं, कार्ल मार्क्स स्मारक, अंबेडकर भवन और तिरुवल्लुवर प्रतिमा सहित कई जगहों का दौरा किया है और अब गर्व के साथ लौटा हूँ। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए हर लिहाज से यह एक अविस्मरणीय यात्रा रही है। कुछ लोग यह सब बर्दाश्त नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि अब हमें तमिलनाडु में अधिक संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। अब कई कंपनियाँ तमिलनाडु आएंगी। उन्होंने बताया कि वे 11 तारीख को होसुर जाएंगे। वहां दो हजार करोड़ रुपये की डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी और कर्मचारी आवास का उद्घाटन करना है। इसके साथ ही वहां 1,100 करोड़ रुपये की एक फैक्टरी का शिलान्यास का कार्यक्रम है। इसके अलावा थूथुकुडी की तरह होसुर में भी एक निवेशक सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं। वहाँ भी कई हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV