Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारायणपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के ग्रामीण अंचल के सरकारी स्कूल की छात्राओं का उत्साह उस समय टूट गया जब संभागस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही बस बीच रास्ते ही कीचड़ और गड्ढों में धंस गई। नारायणपुर जिले के जर्जर हाे चुकी सड़क की बदहाली ने उत्साहित छात्राओं काे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित कर दिया।
मिली जानकरी के अनुसार प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आज साेमवार काे नारायणपुर जिले की छात्राओं को जगदलपुर पहुंचना था, लेकिन नारायणपुर से जगदलपुर मार्ग पर जगह-जगह दलदल और गड्ढों ने सफर नामुमकिन बना दिया। बस खराब सड़क पर फंसने के कारण छात्राएं प्रतियोगिता स्थल तक नहीं पहुंच सकी, निराशा और गुस्से से भरी छात्राएं वीडियो में चीख-चीखकर कलेक्टर से गुहार लगाती दिखाई दी, जिसमें नारायणपुर जिले की महिला कलेक्टर काे कहा गया “प्लीज़ मैम, कुछ करिए, कुछ करिए…” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय से सड़कों की हालत खराब है, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा। छात्राओं का कहना है कि अगर समय रहते सड़क मरम्मत का काम किया गया होता तो उन्हे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से वंचित नहीं होना पड़ता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे