उत्कल विश्वविद्यालय में ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’, बाहरी लोगों को छात्रावास से बाहर निकाला गया
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्कल विश्वविद्यालय ने सोमवार को अपने लड़कों के छात्रावासों से बाहरी लोगों को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान शुरू किया। इस अभियान को ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ नाम दिया गया है। सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुए इस अभियान
उत्कल विश्वविद्यालय में ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’, बाहरी लोगों को छात्रावास से बाहर निकाला गया


भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्कल विश्वविद्यालय ने सोमवार को अपने लड़कों के छात्रावासों से बाहरी लोगों को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान शुरू किया। इस अभियान को ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ नाम दिया गया है।

सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुए इस अभियान में हॉस्टल नंबर 1, 2, 3 और 5 को बाहरी लोगों को खाली कराया गया, जहाँ लंबे समय से गैर-छात्र रह रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर पुलिस बल, छात्रावास अधीक्षक और वरिष्ठ संकाय सदस्य संयुक्त रूप से इस कार्रवाई में शामिल हुए। परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि कार्रवाई शांति और बिना किसी टकराव के पूरी हो सके।

अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया, जिसमें पाँच एसीपी, चार आईआईसी और 13 एसआई शामिल थे। जोन-5 एसीपी विश्वरंजन सेनापति को कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 150 से अधिक कमरे बाहरी लोगों से भरे हुए पाए, जिनमें से कई का संबंध बाहरी राजनीतिक संगठनों से होने की आशंका जताई गई। गैर-छात्रों का सामान, जिसमें कपड़े और निजी वस्तुएँ शामिल थीं, जब्त कर बाहर कर दिया गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी अनधिकृत लोगों को बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब छात्रावास की सुविधाएँ केवल नामांकित छात्रों के लिए ही आरक्षित रहेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य परिसर में अनुशासन बहाल करना और यह सुनिश्चित करना है कि छात्रावास अपनी मूल भूमिका निभाएँ—यानी विश्वविद्यालय के छात्रों को सुरक्षित और उपयुक्त आवास उपलब्ध कराना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो