डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, चालक की मौत
गौतमबुद्ध नगर, 8 सितंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्
प्रतीकात्मक छवि


गौतमबुद्ध नगर, 8 सितंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सत्यपाल सिंह (56) सेक्टर 135 में रहता था। रविवार की शाम सत्यपाल अपनी कार में सवार होकर छलेरा गांव के पास से गुजर रहा था, तभी तेज गति के चलते कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हाे गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी