Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)।
उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदम्बा होटल के पास रविवार देर रात हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लक्ष्मण नगर, सुभाष कॉलोनी, डिमना रोड निवासी बंटी कुमार पर नजदीक से फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसके सीने में लगी और वहीं फंस गई।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बंटी को तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत रांची रिम्स रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात अचानक हुई और गोली चलते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में सागर नामक युवक पर फायरिंग का आरोप लगाया गया है।
सूचना मिलते ही उलीडीह थाना मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक