दुष्कर्म का आरोपि‍त फरार होने के मामले में दो पुल‍िसकर्मी न‍िलंब‍ित
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज‍िला न्‍यायालय से दुष्कर्म का आरोपि‍त फरार होने के मामले में एसपी ने सोमवार को दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते
दुष्कर्म का आरोपि‍त फरार, दाे पुलिस कर्मी न‍िलंब‍ित


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज‍िला न्‍यायालय से दुष्कर्म का आरोपि‍त फरार होने के मामले में एसपी ने सोमवार को दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है।

उल्‍लेखनीय है कि दुष्कर्म के आरोपि‍त गुलशन मांझी पेंड्रारोड न्यायालय में रव‍िवार को पेशी के दौरान फरार हो गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपि‍त को कोर्ट लेकर गए आरक्षक वीरेंद्र गर्ग और जगत ध्रुव को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने आज दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए निलंबन आदेश जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल