ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दाे किसान की मौत
बागपत, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चांदीनगर थाना खट्टा प्रहलादपुर-पांची मार्ग पर हादसे में दो बाइक सवार किसान की माैत हाे गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। चांदीनगर थाना प्रभारी अतर सिंह ने साेमवार काे बता
किसान अशोक


किसान अमरपाल


बागपत, 8 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चांदीनगर थाना खट्टा प्रहलादपुर-पांची मार्ग पर हादसे में दो बाइक सवार किसान की माैत

हाे गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

चांदीनगर थाना प्रभारी अतर सिंह ने साेमवार काे बताया कि खट्टा प्रहलादपुर निवासी अशोक (50) और अमरपाल (40) आज सुबह दोनों खेत में खाद डालने जा रहे थे। जैसे ही दोनों खट्टा प्रहलादपुर के खाद गोदाम के पास बाइक से पहुंचे तभी एक बच्चे को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से टक्कर हाे गई। हादसे में दाेनाें किसान गंभीर रुप से घायल हाे गए। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से डाॅक्टराें ने दोनों को मेरठ के केएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में जानकारी करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी