ट्रक ऑपरेटर्स ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, विभागीय कार्रवाई पर जताया गुस्सा
उरई, 8 सितंबर (हि.स.)। जनपद मुख्यालय उरई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को ट्रक ऑपरेटर्स ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। खनिज और परिवहन विभाग की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए ऑपरेटर्स ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, ट्रक ऑ
प्रदर्शन करते ऑपरेटर्स


उरई, 8 सितंबर (हि.स.)। जनपद मुख्यालय उरई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को ट्रक ऑपरेटर्स ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। खनिज और परिवहन विभाग की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए ऑपरेटर्स ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, ट्रक ऑपरेटर्स का प्रमुख आरोप है कि खनिज विभाग द्वारा लोडिंग प्वाइंट पर ट्रकों को निर्धारित क्षमता से कम (अंडरलोड) भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके बावजूद, परिवहन विभाग की तरफ से उनके ट्रकों का गलत तरीके से चालान काटा जा रहा है। ऑपरेटर्स का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को कई बार अधिकारियों के सामने उठाया, लेकिन शिकायतों के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ऑपरेटर्स का कहना है कि लोडिंग प्वाइंट पर ट्रकों को उनकी वास्तविक क्षमता के अनुसार ही लोड किया जाए। खनिज और परिवहन विभाग के बीच तालमेल बिठाया जाए ताकि ऑपरेटर्स को बेवजह चालान का सामना न करना पड़े। पहले के गलत तरीके से कटे हुए चालानों का तत्काल निस्तारण किया जाए। ऑपरेटर्स की शिकायतों पर त्वरित और न्यायसंगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

प्रदर्शनकारियों ने 'खनिज विभाग मुर्दाबाद' और 'परिवहन विभाग मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाते हुए अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आगे और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस बारे में एक ट्रक ऑपरेटर सुनील कुमार ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि खनिज विभाग वाले हमें अंडरलोड करने के लिए कहते हैं, लेकिन सड़क पर परिवहन विभाग का चालान हमें भरना पड़ता है। हमारी शिकायतों को कोई नहीं सुनता। इससे हमारा व्यवसाय चौपट हो रहा है। प्रशासन को हमारी समस्या का तुरंत समाधान निकालना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा