हिसार-घग्गर ड्रेन में आई दरार को 12 घंटों में बांधा गया, रातभर जुटे रहे ग्रामीण
फतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव जांडवाला में रविवार देर रात को हिसार घग्गर ड्रेन टूटने से किसानों में हड़कंप मच गया। ड्रेन टूटने से पानी तेजी से खेतों में फैलने लगा। देखते ही देखते काफी संख्या में किसान म
फतेहाबाद। जांडवाला में हिसार घग्गर ड्रेन में आई दरार को भरने में जुटे ग्रामीण।


फतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव जांडवाला में रविवार देर रात को हिसार घग्गर ड्रेन टूटने से किसानों में हड़कंप मच गया। ड्रेन टूटने से पानी तेजी से खेतों में फैलने लगा। देखते ही देखते काफी संख्या में किसान मौके पर इकट्ठा हो गए और ड्रेन में आई दरार को भरने का काम शुरू कर दिया। रातभर ग्रामीण ड्रेन को बांधने में जुटे रहे और सोमवार सुबह करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्रेन में आई दरार काे भरा जा सका। इस काम में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने भी जी-जान से सहयोग दिया। ड्रेन में आई दरार भरने से पानी का बहाव खेतों से तरफ रूक गया। अब ग्रामीण ड्रेन के तटबंधों को मजबूत करने में लगे हैं ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी नौबत न आए।

ग्रामीणाें के अनुसार, गांव जांडवाला में रविवार रात को अचानक हिसार घग्गर ड्रेन में करीब 40 फुट की दरार आ गई। इतनी बड़ी दरार से ड्रेन का पानी खेतों की तरफ तेजी से बहने लगा और गांव जांडवाला व रामसरा की करीब 2 हजार भूमि जलमग्न हो गई। ड्रेन टूटने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए। ड्रेन में दरार की सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की टीम भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से ड्रेन में आई दरार को भरने का काम शुरू कर दिया। रात को ही एसडीएम राजेश कुमार, सिंचाई विभाग के एक्सईएन एनके भोला व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जेसीबी व पोकलेन मशीन मुहैया करवाई गई जिसकी मदद से दरार को भरने का काम शुरू किया गया। आसपास के गांवों से भी ग्रामीणों को पहुंचने का आग्रह किया गया। करीब 200 से अधिक ग्रामीण व सेवादारों ने मिलकर मिट्‌टी के कट्टों, लोहे की जालियों व पॉलिथीन से बहाव को रोकने का प्रयास किया। रात को अंधेरा होने के कारण थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी। करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह ग्रामीण पानी को रोकने में सफल हो पाए। इसके बाद राहत की सांस ली गई।

गांव जांडवाला के सरपंच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अब सुबह फिर से गांव में अनाउसमेंट करवा कर ग्रामीणों को ड्रेन पर पहुंचने के लिए आग्रह किया गया है, ताकि ड्रेन को और मजबूत किया जा सके। अब और ग्रामीण आने के बाद इसकी मजबूती के लिए जुटेंगे ताकि भविष्य में दोबारा न टूटे। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन को बार-बार चेताने के बावजूद हिसार घग्गर ड्रेन भट्‌टू क्षेत्र में दूसरी बार टूटी है। फतेहाबाद के कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया और किसान सभा के सदस्यों ने भी डीसी को ज्ञापन सौंपकर ड्रेन में दलदल होने से इसकी कमजोरी के बारे में अवगत करवाया था, मगर प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा