प्रशासन ने पत्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपि‍त के अवैध कब्जे काे किया ध्वस्त
बीजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपि‍त सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा बीजापुर स्थित जिस बाड़े में युवा पत्रकार मुकेश की हत्या और उसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया था, उस अवैध कब्जे के बाड़े में नि
हत्याकांड के मुख्य आरोपी के अवैध कब्जे काे किया ध्वस्त


बीजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपि‍त सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा बीजापुर स्थित जिस बाड़े में युवा पत्रकार मुकेश की हत्या और उसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया था, उस अवैध कब्जे के बाड़े में निर्मित भवनाें काे हत्याकांड के आठ माह बाद प्रशासन ने आज सोमवार को बुलडोजर की कारवाई करते हुए, उसे ध्वस्त कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज साेमवार दोपहर में राजस्व एवं नगर पालिका का अमला माैके पर पहुंचकर क्राइम सीन के तहत जिस बाड़े को सील किया गया था। उक्त अवैध कब्जे काे तोड़-फोड़ की कारवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया गया। स्थानीय पत्रकारों ने भी मुख्य आरोपि‍त सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा बीजापुर स्थित जिस बाड़े में हत्याकांड़ काे अंजाम दिया गया था, उस अवैध कब्जे के खिलाफ कारवाई की मांग की थी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे