Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म और अश्लील हरकत करने के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
पुलिस के द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता ने थाना शंकरगढ़ में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि, 3 सितंबर की दोपहर करीब 2 बजे वह बैल-बकरी चराने गोलाडिपा बजरमारा जंगल गई हुई थी। तभी गांव का ही युवक सतेश्वर पहाड़ी कोरवा (25 वर्ष), निवासी पोड़ीकला वहां पहुंचा और जबरन झाड़ियों की ओर खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान आरोपित ने पीड़िता को धमकी दी कि, घटना की जानकारी किसी को दी तो जान से मार देगा। घटना के अगले दिन यानी चार सितंबर को जब पीड़िता अपनी बहन के साथ भरतपुर बाजार गई थी। तब लौटते समय आरोपित ने रास्ते में उसका पीछा किया और अश्लील हरकत करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। आरोपित ने धमकी भरे लहजे में फिर से गलत काम करने की कोशिश की और पीड़िता का चुन्नी भी छीन लिया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीड़िता ने घर आकर अपने परिजनों को दी। जिसके बाद 7 सितंबर को परिजनों की सलाह पर थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 122/2025 धारा 64, 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपित सतेश्वर पहाड़ी कोरवा को आज सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय