तटबंध क्षतिग्रस्त होने पर बढ़ा बाढ़ का खतरा, टूटने पर बिजनौर शहर सहित दर्जनों गांव होंगे प्रभावित
बिजनौर,8 सितम्बर (हि.स.) | गंगा नदी का उफान बढ़ता देख जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं । रविवार से ही से पूरा प्रशासन गंगा नदी के बैराज के पास अलेक्स बांध के तटबंध को टूटने से बचाने का भरसक प्रयास कर रहा है | गंगा के बढ़ते बहाव को देखकर आसपास के
तटबंध टूटने से रोकने का प्रयास करते हुए


बिजनौर,8 सितम्बर (हि.स.) | गंगा नदी का उफान बढ़ता देख जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं । रविवार से ही से पूरा प्रशासन गंगा नदी के बैराज के पास अलेक्स बांध के तटबंध को टूटने से बचाने का भरसक प्रयास कर रहा है | गंगा के बढ़ते बहाव को देखकर आसपास के गांव के लोगों की चिंता बढ़ने लगी है, क्योंकि तटबंध का काफी बड़ा भाग गंगा नदी में समा चुका है । तटबंध को टूटने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ कई गांवाें के सैकड़ों लोग दिन-रात लगे हैं । जिलाधिकारी जसजीत कौर, एडीएम वन्या सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रितु सिंह मौके पर पहुंच गई हैं। तटबंध को बचाने के लिए जेसीबी की मदद से पत्थरों को गंगा की धारा तक डाला जा रहा है। इसके चलते बालावाली में रेल पुल पर भी खतरा बढ़ गया है , यहां भी गंगा की धारा ने हजारों बीघा जमीन पर कटान कर दिया है । बताया जा रहा है कि अगर तटबंध टूटा तो कई दर्जन गांव प्रभावित होंगे | सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 50 मीटर क्षेत्र कटान की जद में है। फिलहाल बड़ी संख्या में मजदूर,जेसीबी, एक पोकलेन, 10 डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियां लगाई गई हैं। इस काम में सैकड़ों ग्रामीण भी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं |

क्षेत्र के ग्राम शेफपुर खादर, राजारमपुर,चाहड़ वाला, कुंदनपुर टीम आदि गांव की सैकड़ों बीघा फसलें पानी में डूब गई हैं| मंडावर क्षेत्र में गलखा देवी मंदिर स्थित जाहर दीवान मंदिर से गंगा मात्र 2 मीटर दूर है । आसपास के गांवाें को बचाने के लिए गंगा के कटान रोकने हेतु पत्थरों के एक जाल के जरिए बंधा लगाया गया था जो गंगा की धारा से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण मिर्जापुर खादर के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है |इस मौके पर जिलाधिकारी जसजीत कौर,सदर विधायक सूची चौधरी, पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह ने भी स्थिति का जायजा लिया है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र