Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- ग्राम बिरोदा में पुलिस बल तैनात, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानीबुरहानपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में में रविवार की रात हनुमान चालीसा पाठ कर रहे लोगों पर पथराव की घटना हुई। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर लाल बाग थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में गणेश मूर्तियों के विसर्जन के दौरान हनुमान चालीसा पाठ हो रहा था। इसी दौरान पथराव हो गया, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। वहां पुलिस बल तैनात था, लेकिन घटना अचानक होने से कोई कुछ समझ नहीं पाया। इस पथराव में घायल तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बिरोदा में रविवार को गणेश मूर्तियों का विसर्जन हो रहा था। चंद्रग्रहण के कारण एक मूर्ति का विसर्जन होना रह गया था, इसलिए आयोजन से जुड़े लोग पंडाल के सामने हनुमान चालीसा पाठ का पाठ कर रहे थे। इसी दौरान वहां पथराव हो गया। इस घटना में आकाश रविंद्र, प्रकाश हरिभाऊ और विजय जगन्नाथ घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, एएसपी अंतरसिंह कनेश सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया हैै। आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।
पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया है। लाठीबाजी में घायल प्रकाश हरिभाऊ लश्करे ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ पूरा होने पर हम लोग जाने लगे, तभी कुछ लोगों ने हमें रोककर सीधे लाठियां चलानी शुरू कर दीं। मुझे एक लाठी लगी। मैं उन्हें समझा रहा था। इसी बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना के बाद देर रात 2 बजे बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी बिरोदा पहुंचीं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, कई हिंदू संगठनों के सदस्य लालबाग थाने पहुंचे और पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया। मकान या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। पथराव की घटना में प्रकाश हरिभाऊ लश्करे और विजय महाजन को सिर पर चोटें आई हैं। सभी को जिला अस्पताल में एमएलसी कराया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बाहर से स्पेशल टास्क फोर्स बुलाई गई है। पुलिस ने एहतियातन बिरोदा गांव में स्पेशल टास्क फोर्स की तैनाती कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है। सोमवार दोपहर 12 बजे एसटीएफ, पुलिस बल ने गांव में फ्लैग मार्च निकाला।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर