Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर के द्वारा भारत सरकार की योजना संकल्प अंतर्गत महिला केंद्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान जिला कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल के मार्गदर्शन से अभियान का आयोजन आज सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंदरई में किया गया।
जहां पर महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक शारदा सिंह द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अंतर्गत बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह, घरेलु हिंसा, सखी वन स्टाप सेंटर, टोल फ्री नं. 181, 1098 एवं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
साथ ही पोषण माह अंतर्गत किशोर बालिकाओं को सभी प्रकार के पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थो की जानकारी दी गई एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्राओं को पढ़ाई में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बढ़ते हुए साइबर क्राइम के बारे में भी बालिकाओं को अवगत कराया गया एवं सतर्क रहने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय