बिजनौर : सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर भाजपा ने आयोजित की कार्यशाला
बिजनौर, 08 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी की अध्यक्षता साेमवार काे पार्टी कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा'' अभियान को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का संचालन ज
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पदाधिकारी


बिजनौर, 08 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी की अध्यक्षता साेमवार काे पार्टी कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा' अभियान को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री विनय राणा की देखरेख में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी हरिओम शर्मा रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा की श्रेणी में 17 सितंबर से दाे अक्टूबर तक दो चरणों में रक्तदान शिविर का आयोजन कराकर अधिक से अधिक युवाओं एवं सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। प्रथम चरण के अंतर्गत 17 सितंबर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर लगाकर प्रधानमंत्री माेदी के जन्मदिन के अवसर पर न्यूनतम 75 यूनिट ब्लड रक्तदान कराने का संकल्प लिया गया। द्वितीय चरण 18 सितंबर से दाे अक्टूबर तक मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निश्चय किया है।

17 सितंबर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ के सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाये जाने की बात कही गई है। 17 से 24 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला अस्पताल, सीएससी, पीएससी में किया जाना है। 19 और 20 सितंबर को प्रत्येक जिले में विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन तथा युवा मोर्चा की ओर से नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन करना है। वहीं 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला प्रदर्शनी का आयोजन करने की घोषणा की गई है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र