Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने बलिदानियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने बलिदानियों के शिलापट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मंत्री बिरुवा ने कहा कि गुवा गोलीकांड के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके संघर्ष और त्याग ने समाज को न्याय और अधिकार की लड़ाई के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार बलिदानियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक