Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 8 सितंबर (हि.स.)। पलामू जिले के पड़वा स्थित सेंट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) की बंद पड़ी राजहरा कोलियरी में एक युवक का शव फंंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है।
मृतक की पहचान राजहरा कोठी गांव निवासी संजू चौहान उर्फ राजा ( 26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने वर्षों से खड़ी एक बंद शावेल मशीन पर फंदे से लटकर खुदकुशी
कर ली। राजहरा कोलियरी बीते 15 वर्षों से बंद पड़ी है, लेकिन सीसीएल प्रबंधन की ओर से इस खदान की सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। न सुरक्षा कर्मी तैनात हैं और न ही कोई गार्ड। लावारिस पड़ी खदान में आए दिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान में सैकड़ों फीट गहराई तक पानी भरा हुआ है, जहां अक्सर छोटे-छोटे बच्चे नहाते और तैरते देखे जाते हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसके बावजूद प्रबंधन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खदान में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाए, ताकि भविष्य में अनहोनी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
घटना की जानकारी मिलते हैं पड़वा थाना की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। मामले में छानबीन की जा रही है।
पड़वा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया की घटना सोमवार सुबह की है। मृतक के माता पिता नहीं है। यह पड़वा क्षेत्र में रह कर ही काम करता था। यह हत्या है या खुदकुशी इस पर जांच चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार