Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 8 सितम्बर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दौरान रेलवे प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए खास इंतज़ाम किए। 6 और 7 सितम्बर को आयोजित परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी बरेली पहुंचे, जिन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने बरेली जंक्शन से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया।
परीक्षार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिनभर मोर्चा संभाले रखा। जंक्शन पर अतिरिक्त सहायता केंद्र खोले गए, जहां छात्रों को जानकारी और मदद दी जाती रही। साथ ही ट्रेनों की समय से उद्घोषणा होती रही जिससे परीक्षार्थियों को प्लेटफार्म पर भटकना न पड़े। खान-पान और पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी गई।
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले। वाणिज्य विभाग और आरपीएफ की टीम लगातार मैदान में रही और व्यवस्था संभालती रही। बावजूद इसके, अत्यधिक भीड़ के कारण रेलवे प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने रेलवे की इन तैयारियों की सराहना की।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सय्यद इमरान चिश्ती ने बताया कि “पीईटी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई। यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर और सहायता केंद्र खोले गए। हमारी टीम लगातार सक्रिय रही ताकि किसी परीक्षार्थी को असुविधा न हो।”
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार