रेलवे समपार फाटक रात्रि में रहेगा बंद, रिछा रोड पर यातायात होगा प्रभावित
रेलवे समपार फाटक रात्रि में रहेगा बंद, रिछा रोड पर यातायात होगा प्रभावित
सांकेतिक फोटो


बरेली, 8 सितंबर (हि.स.) । पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत देवरनिया-बहेड़ी स्टेशन के बीच स्थित रिछा रोड समपार फाटक संख्या 21/ए को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया जाएगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार 9 सितम्बर की रात 8 बजे से 10 सितम्बर की सुबह 6 बजे तक यह फाटक पूरी तरह से बंद रहेगा।

रेल प्रशासन ने बताया कि इस अवधि में सड़क यातायात प्रभावित रहेगा। वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वाहन चालक वशूपुर गाँव के समीप समपार फाटक संख्या 20/सी से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यात्रियों व आमजनों को असुविधा से बचने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करने की अपील की है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा और सुचारु परिचालन के लिए यह मरम्मत कार्य आवश्यक है। फाटक बंद रहने के दौरान संबंधित मार्ग पर यातायात पुलिस को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। रेल प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि रिछा रोड समपार फाटक पर मरम्मत कार्य रात में किया जाएगा ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो। इस दौरान आमजन वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार