केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज महान संगीतज्ञ, कवि और विचारक भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री प्रधान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “महान संगीतज्ञ, कवि और वि
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की


भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज महान संगीतज्ञ, कवि और विचारक भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री प्रधान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “महान संगीतज्ञ, कवि और विचारक ‘भारत रत्न’ डॉ. भूपेन हजारिका जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। भूपेन हजारिका जी ने अपनी अद्वितीय रचनाधर्मिता से असमिया लोकधारा को वैश्विक मंच पर स्थापित किया और संगीत को समाज की चेतना जगाने का सशक्त माध्यम बनाया। उनके गीतों में करुणा, एकता और मानवता की गूंज आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। भूपेन हजारिका जी की अमर धरोहर हमें सदैव यह संदेश देती है कि कला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और नई दिशा देने की प्रेरक शक्ति भी है।”

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो