Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 08 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितम्बर काे तीन दिवसीय सशस्त्र बलों के 'संयुक्त कमांडर सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 17 सितम्बर तक चलेगा।
इस बार सम्मेलन का मुख्य विषय ‘सुधार का वर्ष : भविष्य के लिए परिवर्तन’ है। इसमें रक्षा सुधार, सैन्य आधुनिकीकरण और बहु-क्षेत्रीय तैयारियों पर चर्चा होगी। सोमवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सम्मेलन का उद्देश्य सशस्त्र बलों में संस्थागत सुधारों को गति देना, गहरी एकजुटता लाना और तकनीकी आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाना है।
तीन दिवसीय सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह सहित सेना के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।
संयुक्त कमांडर सम्मेलन को सशस्त्र बलों का सर्वोच्च मंथन मंच माना जाता है, जिसमें देश के शीर्ष सैन्य और नागरिक नेतृत्व रणनीतिक और वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श करते हैं। -------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर