पंचायतों ने सीएम को लिखा पत्र, फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर का ट्रांसफर रोकने की मांग
फतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। एक तरफ जहां फतेहाबाद जिले में बाढ़ का खतरा बरकरार है, वहीं इसी बीच प्रदेश सरकार ने उपायुक्त मनदीप कौर का तबादला कर दिया है। डीसी मनदीप कौर का तबादला रोकने की मांग को लेकर आधा दर्जन से अधिक गांवों की पंचायतों ने सीएम को पत्
डीसी मनदीप कौर।


फतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। एक तरफ जहां फतेहाबाद जिले में बाढ़ का खतरा बरकरार है, वहीं इसी बीच प्रदेश सरकार ने उपायुक्त मनदीप कौर का तबादला कर दिया है। डीसी मनदीप कौर का तबादला रोकने की मांग को लेकर आधा दर्जन से अधिक गांवों की पंचायतों ने सीएम को पत्र लिखकर डीसी का तबादला रोकने की मांग की है। इन ग्राम पंचायतों में ढाणी ईशर, नूरकी अहली, नूरकी अहली, चनकोठी, अजीत नगर गंदा, अलावलवास, खैरपुर, मलवाला सहित अनेक पंचायतें शामिल हैं। सीएम को लिखे पत्र में नूरकी अहली सरपंच बिमला रानी, चनकोठी सरपंच खुशवंत सिंह, मलवाला सरपंच रणजीत, अलावलवास सरपंच विक्रम सिंह, अजीत नगर गंदा के सरपंच रमेश कुमार आदि ने कहा है कि फतेहाबाद जिला इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। ऐसे विकट समय में जब प्रशासनिक नेतृत्व की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है, तब वर्तमान उपायुक्त मनदीप कौर का तबादला चिंता का विषय है। डीसी मनदीप कौर इस आपदा की स्थिति में न केवल प्रभावी रूप से काम कर रही हैं, बल्कि राहत कार्यों में तत्परता और संवेदनशीलता के साथ लोगों की सहायता कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में भी फतेहाबाद जिला बाढ़ की चपेट में आया था। उस समय भी वर्तमान उपायुक्त मनदीप कौर ने अपनी सूझ-बूझ और कार्य की तत्परता से फतेहाबाद को बिना किसी विवाद के डूबने से बचाया था। इनका पिछला अनुभव देखते हुए वर्तमान में बचाव कार्य के लिए जिला इनसे काफी उम्मीद रखता है। सरपंचों ने कहा कि डीसी मनदीप कौर का ट्रांसफर इस समय जिले के लिए एक गंभीर प्रशासनिक संकट उत्पन्न कर सकता है, जिससे राहत एवं बचाव कार्य बाधित हो सकते हैं। इन पंचायतों ने सीएम से मांग की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर का ट्रांसफर स्थगित किया जाए ताकि वे बाढ़ राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाते हुए जनता को राहत पहुंचा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा