सूरजपुर : हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
सूरजपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। रजत महोत्सव के अंतर्गत ’हर दिन हर घर आयुर्वेद’ अभियान के तहत आयुष विभाग सूरजपुर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य एवं आयुष केंद्र सोनगरा, विकासखंड प्रतापपुर में आज सोमवार को एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन


सूरजपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। रजत महोत्सव के अंतर्गत ’हर दिन हर घर आयुर्वेद’ अभियान के तहत आयुष विभाग सूरजपुर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य एवं आयुष केंद्र सोनगरा, विकासखंड प्रतापपुर में आज सोमवार को एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सक दल द्वारा ग्रामीण जनों को आयुर्वेद एवं योग के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में विभिन्न गतिविधियां जानकारीयां दिया गया। जिसके अंतर्गत आयुर्वेद का परिचय एवं दैनिक जीवन में इसका महत्व, योग एवं प्राणायाम का महत्व, दिनचर्या, रात्रिचर्या एवं ऋतुचार्य की जानकारी, आहार-विहार तथा हस्तप्रक्षालन विधि (हाथ धोने की प्रक्रिया), रक्ताल्पता (एनीमिया) की जानकारी एवं बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली घरेलू औषधियों का वितरण, घरेलू औषधियों की पहचान एवं उनके प्रयोग की विधि, कार्यक्रम में कुल 45 हितग्राहियों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया। यह शिविर ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय