Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजौरी, 8 सितंबर (हि.स.)। पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने और समुदाय को हरित एवं स्वस्थ भविष्य की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक वृक्षारोपण अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हरित क्षेत्र को बढ़ाकर वनों की कटाई, वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी पर्यावरणीय समस्याओं से निपटना था। इस पहल ने पर्यावरण संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसने एक अनुस्मारक के रूप में कार्य किया कि छोटे-छोटे प्रयास जब सामूहिक रूप से किए जाते हैं तो महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
वृक्षारोपण अभियान का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा प्रकृति की रक्षा और संरक्षण जारी रखने की शपथ के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह