टाटानगर सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
पूर्वी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं। इसमें टाटानगर आने-जाने वाली ट्रेनों को प्राथमिकता द
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)।

आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं।

इसमें टाटानगर आने-जाने वाली ट्रेनों को प्राथमिकता देते हुए कैंसिलेशन, शॉर्ट टर्मिनेशन, री-शेड्यूलिंग और डायवर्सन जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।

टाटानगर से जुड़ी 68056 टाटा–आसनसोल मेमू पैसेंजर 9 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 68055 आसनसोल–टाटा मेमू पैसेंजर को 9 सितंबर को आद्रा तक ही चलाया जाएगा, जिससे आद्रा से टाटा नगर तक की सेवा रद्द रहेगी। इसके अलावा 18184 बक्सर–टाटा एक्सप्रेस को 12 और 14 सितंबर को 90 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।

वहीं 18601 टाटा–हटिया एक्सप्रेस को 9, 10 और 13 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय चांडिल–गोंदा बराज–मुरी होकर डायवर्ट किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त आद्रा रेल मंडल की अन्य ट्रेनों में भी बदलाव किए गए हैं। 68077/68078 आद्रा–वारिया मेमू पैसेंजर तथा 68046/68045 आसनसोल–आद्रा मेमू पैसेंजर 12 और 14 सितंबर को रद्द रहेंगी। 13503/13504 बर्धमान–हटिया मेमू एक्सप्रेस को 9, 11, 12 और 14 सितंबर को गोमो से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 18019/18020 जामशेदपुर–धनबाद एक्सप्रेस 8 से 12 सितंबर तथा 14 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी से ही चलेगी और बोकारो से धनबाद के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह 68060 आसनसोल–बराभूम पैसेंजर 9 सितंबर को आद्रा से ही चलेगी।

री-शेड्यूलिंग में 18036 हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस को 9 सितंबर को हटिया से दो घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक