Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा के बरगढ जिले में बीती रात एक नियमित वाहन जांच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दसमैल लेबदी चौक पर एक तेज रफ्तार एसयूवी पुलिस चौकी से टकरा गई, जिससे सोहेला थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) अमित धल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धल वाहन जांच अभियान के दौरान ड्यूटी पर थे। इसी बीच तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें सीधा टक्कर मार दी, जिससे उनके कमर और जांघ में गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसआई धल वाहनों को जांच के लिए पुलिस चौकी की ओर निर्देशित कर रहे थे। उसी समय अनियंत्रित होकर एसयूवी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे कई फीट दूर जा गिरे।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल अधिकारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस बीच एसयूवी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपित चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है कि यह घटना लापरवाही से हुई सड़क दुर्घटना है या फिर इसमें कोई साजिश है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो