उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले दिल्ली दौरे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार सुबह दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर निकल गये । मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी । दौरे के दौरान मुख्यमंत्री माझी के ओडिशा के सांसदों से मुलाकात करने और महत्व
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले दिल्ली दौरे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री


भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार सुबह दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर निकल गये । मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री माझी के ओडिशा के सांसदों से मुलाकात करने और महत्वपूर्ण राजनीतिक विमर्श में शामिल होने की संभावना है।

इस बीच, भाजपा ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल भी रविवार से ही राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद हैं। ओडिशा में कार्पोरेशन व बोर्ड के अध्यक्षों के नामों की घोषणा के संबंध में चर्चा होने की संभावना है ।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री माझी हाल ही में 5 सितम्बर को दिल्ली से लौटे थे। उस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, भूपेन्द्र यादव व मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो