नुआपड़ा विधायक राजेंद्र ढोलकिया का 69 वर्ष की आयु में निधन, मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता और नुआपड़ा से मौजूदा विधायक राजेंद्र धोलकिया का सोमवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनकी आयु 69 वर्ष थी। उनके निधन पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत अन्
नुआपड़ा विधायक राजेंद्र ढोलकिया का 69 वर्ष की आयु में निधन, मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता और नुआपड़ा से मौजूदा विधायक राजेंद्र धोलकिया का सोमवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनकी आयु 69 वर्ष थी। उनके निधन पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है ।

उल्लेखनीय है कि ढोलकिया ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में की थी और वर्ष 2004 में पहली बार ओडिशा विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वे बीजेडी से जुड़े और 2009, 2019 तथा 2024 में लगातार तीन बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे ।

नवीन पटनायक सरकार के दौरान वे योजना एवं समन्वय मंत्री रहे।

उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को भुवनेश्वर लाया जाएगा। ओडिशा विधानसभा में अंतिम दर्शन हेतु आमजन और नेताओं के लिए व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा— “नुआपड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुःख हुआ। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और भगवान श्री जगन्नाथ से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो