प्रदेश के छह जिलों में हुई सीएमओ की नवीन तैनाती
लखनऊ,08 सितम्बर (हि.स.)। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के छह चिकित्साधिकारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव स्वास्थ्य आर्यका अखौरी की ओर से जारी पत्र के अनुसार डा. राधा वल्लभ को मथुरा,डा.भवना
प्रदेश के छह जिलों में हुई सीएमओ की नवीन तैनाती


लखनऊ,08 सितम्बर (हि.स.)। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के छह चिकित्साधिकारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव स्वास्थ्य आर्यका अखौरी की ओर से जारी पत्र के अनुसार डा. राधा वल्लभ को मथुरा,डा.भवनाथ पाण्डेय को हरदोई और डा.दीपा सिंह को रामपुर का सीएमओ बनाया गया है। इसी प्रकार डा.राजेन्द्र प्रसाद को एटा,डा. ननकू राम को आजमगढ़ और डा. चन्द्र प्रकाश को कुशीनगर का सीएमओ बनाया गया है।

इन चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वत: कार्यमुक्त होकर अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाण शासन को उपलब्ध करायें।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन