जगदलपुर:कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
जगदलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जगदलपुर में बच्चों के साथ राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 सितम्बर 2025 से 7 सितम्बर 2025 के तहत आज साेमवार काे मनाया गया। इस अवसर पर पोषण विषय पर निबंध, चित्र
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह  मनाया गया


जगदलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जगदलपुर में बच्चों के साथ राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 सितम्बर 2025 से 7 सितम्बर 2025 के तहत आज साेमवार काे मनाया गया। इस अवसर पर पोषण विषय पर निबंध, चित्रकला, रंगोली,भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई ।

रंगोली में प्रथम स्थान कक्षा 12वीं की गृह विज्ञान की छात्रा हिना गुप्ता ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अनुपा एग्रीकल्चर की छात्रा ने , तृतीय स्थान जिज्ञासा नेताम ने प्राप्त किया। चित्रकला दो वर्गों में आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा 9वी की छात्रा रूपल पटेल ने प्रथम प्राप्त किया दूसरे स्थान पर भूमिका मौर्य रही। वहीं हायर सेकेंडरी स्तर में प्रथम स्थान पिंकी माली 12वीं गृह विज्ञान ने प्राप्त किया दूसरा स्थान भुवनेश्वरी ठाकुर ने प्राप्त किया, और तीसरा स्थान वंदना ठाकुर ने प्राप्त किया l निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिना गुप्ता एवं दूसरा स्थान पिंकी माली ने प्राप्त किया, साथ ही राजेन्द्र नगर वार्ड एवं गंगानगर वार्ड में रैली निकालकर जन समुदाय को जागरूक किया गया ।

प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार ने छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली एवं चित्रकला की प्रशंसा करते हुए पोषक तत्वों का हमारे संतुलित आहार में भूमिका को समझाते हुए किशोरावस्था में पोषण की आवश्यकता पर ध्यान देना क्यों आवश्यक है तथा महिलाओं के लिए लौह तत्व के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान की व्याख्याता श्रीमती हेमपुष्पा लता नेताम, ने भोज्य पदार्थों में पाए जाने वाले पोषक तत्व की जानकारी सभी छात्र-छात्राओं को दी। एवं पोषण की कमी से कौन-कौन से रोग होते है, अवगत करवाया एवं बच्चों को पोषक तत्व से भरपूर संतुलित आहार लेने की समझाइश दी। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती पायल पांडे और समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे l

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे