Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 8 सितंबर (हि.स.)। तीन महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण नगर निगम के 400 से अधिक विभिन्न स्तर के कर्मियों ने सोमवार से कार्य बहिष्कार कर दिया है। अपनी मांगों पर जोर डालने के लिए सभी कर्मचारियों ने सुबह 8 बजे कार्यालय के पास प्रदर्शन किया और जल्द भुगतान की मांग की। सारे कर्मी हाजिरी बनायेंगे, लेकिन कार्य नहीं करेंगे।
कार्य बहिष्कार को लेकर झारखंड लोकल वॉडिज इम्प्लाइज फेडरेशन की मेदिनीनगर इकाई से जुड़े सारे कर्मी सुबह एकत्रित हुए और छहमुहान स्थित कार्यालय और समाहरणालय स्थित नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
कर्मियों ने कहा कि गत एक जून से नगर आयुक्त की पदस्थापना नहीं हुई है। ऐसे में वेतन भुगतान का मामला लंबित है। कई स्तरों पर वेतन भुगतान की मांग करने पर कोई पहल नहीं होने के कारण निगमकर्मियों ने खुद को काम से अलग करने का निर्णय लिया।
इकाई के अध्यक्ष बिशुन राम चन्द्रवंशी ने कहा कि नगर आयुक्त के नहीं रहने के कारण भुगतान पर असर पड़ा है। सभी स्तर के कर्मियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है। एक सितंबर को सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर 7 सितंबर तक वेतन भुगतान की मांग की थी। तय समय में कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे में सारे कर्मी कार्य पर उपस्थित रहते हुए वेतन भुगतान नहीं होने तक कोई कार्य नहीं करेंगे।
मौके पर सारे कर्मियों ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और भुगतान जल्द करने का आग्रह किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार