बीजापुर:भैरमगढ़ थाने के पास मां दंतेश्वरी ज्वेलर्स में हुई 4 लाख के आभूषण की चाेरी
बीजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मां दंतेश्वरी ज्वेलर्स से चोरों ने लगभग 4 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए हैं । चाेरी की वारदात काे अज्ञात चाेराें ने रविवार बीती रात लगभग 2 बजे अंजाम दिया है। इन शातिर
मां दंतेश्वरी ज्वेलर्स में हुई 4 लाख के आभूषण की चाेरी


बीजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मां दंतेश्वरी ज्वेलर्स से चोरों ने लगभग 4 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए हैं । चाेरी की वारदात काे अज्ञात चाेराें ने रविवार बीती रात लगभग 2 बजे अंजाम दिया है। इन शातिर अज्ञात चोरों ने आस-पास की दो अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन वहां वे सफल नहीं हो सके।

घटना के बाद आज साेमवार काे नाराज व्यापारियों ने भैरमगढ़ में थाने से महज 100 मीटर की दूरी हुई चाेरी के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर अज्ञात चोरों काे जल्द गिरफ्तार करने की माग की है। व्यापारी अजय सिंह ने कहा कि जब तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ती, दुकानें बंद रहेंगी। व्यापारियों ने चक्काजाम की भी चेतावनी दी है।

मामले में भैरमगढ़ थाना प्रभारी एकेश्वर नाग ने बताया कि ट्रैकर डॉग की मदद से जांच की जा रही है। दुकान में रखे सोने और चांदी का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक बंद या चक्काजाम जैसी कोई स्थिति नहीं है, आरोपियों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे