सेवा भारती ने मार्टिनपुरवा में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
लखनऊ, 8 सितंबर (हि.स.)। सेवा भारती की ओर से सोमवार को मार्टिनपुरवा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित केिया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही दवाएं भी वितरित की गयीं। शिविर में एलोपैथ और आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी स
चिकि​त्सा शिविर में मरीज को देखते डाक्टर


चिकित्सा शिविर में दवाएं देते चिकित्सक


लखनऊ, 8 सितंबर (हि.स.)। सेवा भारती की ओर से सोमवार को मार्टिनपुरवा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित केिया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही दवाएं भी वितरित की गयीं। शिविर में एलोपैथ और आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। जिला प्रचारक दौलत ने चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया। डॉ. उमेश राय ने बताया कि वायरल फीवर के मरीज सबसे अधिक देखे गयेे। सबको दवाएं दी गयी हैं।

शिविर में डाॅ. सौरभ श्रीवास्तव, डाॅ. विजय जायसवाल, डाॅ. विवेक, डाॅ. अनुराग शर्मा और डाॅ. अभिषेक मौर्या ने अपनी टीम के साथ सेवाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सुमित रावत, संघ के नगर व्यवस्था प्रमुख शशिकांत, नगर बौद्धिक प्रमुख अवधेश पाण्डेय, सामाजिक समरसता संयोजक अरविन्द पाण्डेय एडवोकेट समेत कई कार्यकर्ता भी व्यवस्था में लगे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन