कोंडागांव में 15 से 30 सितंबर तक नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा
कोंडागांव, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले में पालतू एवं आवारा कुत्तों और बिल्लियों में रेबीज रोग की रोकथाम एवं जनजागरूकता हेतु नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला कोंडागां
कोंडागांव में एंटी रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा


कोंडागांव, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले में पालतू एवं आवारा कुत्तों और बिल्लियों में रेबीज रोग की रोकथाम एवं जनजागरूकता हेतु नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला कोंडागांव द्वारा नगरपालिका, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पालतू एवं आवारा कुत्तों और बिल्लियों को निःशुल्क एंटी-रेबीज टीके लगाए जाएंगे। साथ ही, आम नागरिकों को रेबीज से बचाव के उपायों एवं पशुओं का समय पर टीकाकरण कराने के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवायें ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू श्वानों एवं बिल्लियों को नजदीकी पशु चिकित्सालय में लाकर नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि इस घातक रोग से बचाव किया जा सके। साथ ही पशुप्रेमियों/स्वयं सेवी संस्थओं/सामाजिक कार्यकर्ताओ इत्यादि से अपील है की आवारा श्वानों पकड़कर उनके टीकाकरण में विभाग को पूर्ण सहयोग करें I इस जनहितकारी अभियान का उद्देश्य रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना और मानव तथा पशु स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे