Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 08 सितम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज के रामपुर में नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदम को साथ देने के लिए अन्य संस्थाएं भी सामने आने लगी है।इसी कड़ी में सोमवार को ब्राइट ड्रीम फाउंडेशन रामपुर के बैनर तले रामपुर अंसारी चौक से रामपुर ओवर ब्रिज तक नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकाला गया, जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग,मदरसा के शिक्षक और बच्चे शामिल हुए।प्रभाग फेरी में शामिल बच्चे और शिक्षक सहित ग्रामीणों ने नशा मुक्त समाज निर्माण और नशा से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर आमजनों को जागरूक भी किया।
मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि समाज को पूरी तरह नशा मुक्त कराना है।नशे के आदि युवकों को समझाने बुझाने के साथ उसे समाज के मुख्यधारा में जोड़ने और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने पर संकल्प लिया गया।
प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली में मुख्य रूप से मनोज विश्वास, इंंतेशार आलम,अबु तल्हा,अदनान सामी, सफाज अंसारी,शादाब रामपुरी, नौशाद अहमद, इम्तियाज अंसारी, शाहनवाज अंसारी ,मौलाना दिलशाद, हाफिज जमशेद ,इंतखाब, इम्तियाज शैख,इंतेसार आलम ,महताब रहमानी, हाफिज मिर्जा, मुमताज सलाम, हाफिज सदरे आलम, मो. इजहार ,मो.जावेद,मो. तौकीर , नौमान, मुजाहिद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर