Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 08 सितम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा स्थित एक तालाब में सोमवार को डूबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक देवन है, जो वार्ड संख्या दस निवासी स्व. कपिलेश्वर दास का पुत्र था। बताया गया है कि देवन सोमवार की सुबह तालाब के समीप शौच के लिए गया था, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पानी में डूबने के दरम्यान राह चलते लोगों के देखे जाने पर शोरगुल मचाया गया और साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी। मगर तब तक उसकी मौत हो गई।
परिजन के अनुसार मृतक की तबियत विगत सालों से खराब चल रही थी। घटना को लेकर मृतक की पीड़ित माता डोमनी देवी ने थाना में आवेदन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर