Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा आबकारी विभाग ने 7 सितम्बर को राज्यव्यापी सघन अभियान के तहत 168 मामले दर्ज किए, जिनमें 3 मामले एनडीपीएस अधिनियम के तहत शामिल हैं। इस दौरान विभाग ने 30 आरोपिताें को गिरफ्तार किया, जबकि 65 व्यक्तियों को बीएनएसएस की धारा 35 के तहत रिहा किया गया।
आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष दलों ने 11,399 लीटर आईडी शराब, 1,12,360 लीटर फरमेंटेड वॉश और 8,460 लीटर गुड़ वॉश नष्ट किया, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण पर रोक लगी। इसके अतिरिक्त, 203 लीटर आउट-स्टिल शराब, 50 लीटर कंट्री स्पिरिट (सी.एस. लिकर) और 46 बल्क लीटर बीयर भी जब्त की गई।
नशीले पदार्थों की श्रेणी में 21 किलो गांजा और 385 ग्राम हेरोइन (ब्राउन शुगर) बरामद की गई। साथ ही, अवैध ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले 15 वाहनों को भी जब्त किया गया।
जब्त की गई सामग्रियों की कुल अनुमानित कीमत 1.31 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही, 1 सितम्बर से अब तक की कुल बरामदगी का मूल्य 7.91 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
विभाग ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए अभियान आगे भी निरंतर और समन्वित रूप से जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो