Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा,8 सितंबर (हि.स.)।नवादा जिला खेल सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को नवादा में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता गुलशन कुमार ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मेजर ध्यानचंद, मेवालाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । समारोह के मुख्यातिथि सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी एवं जमुई विधायक श्रेयसी सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आनंद गौरव, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा डॉ सीमा शर्मा, क्रीड़ा भारती के नालंदा विभाग के कार्यनंद शर्मा उपस्थित हुए ।
मुख्य अतिथि डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अनमोल हिस्सा है। खेल हमें एक संतुलित और स्वस्थ जीवन को बनाए रखने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर अपने परिवार और मित्रों के साथ खेल गतिविधियों में भाग लें और एक स्वस्थ एवं सक्रिय भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम बढ़ाएं
कार्यक्रम में विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की राह पर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
विशिष्ट अतिथि श्रेयसी सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों और अटूट समर्पण को स्वीकार करते हुए, कहा कि उन्होंने न केवल अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है बल्कि वैश्विक मंच पर बिहार,भारतीय ध्वज का भी मान बढ़ाया है।
खेल में संघर्ष लंबा होता है जोश के साथ-साथ धैर्य अनुशासन रख कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करना चाहिए मेरा संघर्ष भी काफी लंबा रहा जब मैं देश के लिए सवर्ण पदक जीती तो लगा बिहार के खिलाड़ियों में भी इससे एक प्रेरणा मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन