भिवानी कोर्ट फायरिंग का आरोपित फतेहाबाद में मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने रोहित को पकड़ा
फतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। भिवानी कोर्ट फायरिंग मामले के आरोपित रोहित निवासी रंगनीखेड़ा, सिरसा को सीआईए भिवानी पुलिस ने फतेहाबाद के सिरसा रोड पर दरियापुर और करनौली के बीच मुठभेड़ में घायल कर पकड़ लिया। पैर में गोली लगने के बाद उसे फतेहाबाद के नागरिक
मुठभेड़ स्थल पर जांच में जुटी पुलिस टीम।


मुठभेड़ में घायल बदमाश।


फतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। भिवानी कोर्ट फायरिंग मामले के आरोपित रोहित निवासी रंगनीखेड़ा, सिरसा को सीआईए भिवानी पुलिस ने फतेहाबाद के सिरसा रोड पर दरियापुर और करनौली के बीच मुठभेड़ में घायल कर पकड़ लिया। पैर में गोली लगने के बाद उसे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ फायरिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

उल्लेखनीय है कि भिवानी कोर्ट में गत गुरूवार को पेशी पर आए गांव दिनोद के दो युवकों को निशाना बनाते हुए दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। दोनों हमलावर युवक हवाई करते हुए मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में इंस्पेक्टर रविन्द्र के नेतृत्व में भिवानी सीआईए की टीम आरोपिताें की तलाश में जुटी थी। भिवानी सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित रोहित फतेहाबाद के पास के किसी क्षेत्र में देखा गया है। इस पर भिवानी सीआईए की टीम इंस्पेक्टर रविंद्र के नेतृत्व में वहां पहुंची तो आरोपित रोड किनारे खड़ा था। वह वहां से भागने के लिए किसी गाड़ी का इंतजार कर रहा था। उसी समय पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी बदमाश पर गोलियां चलाई। इस फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपित रोहित सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा का निवासी है। वह फिलहाल सिरसा शहर में ही प्रीत नगर में रह रहा था। बाद में घायल बदमाश को पहले फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आरोपित के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में भी फायरिंग के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा, जिसकी कार्रवाई चल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित से पूछताछ करके मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा