बिहार के समस्तीपुर जिले में समर्थ चांद सुरारी से सुरौली तक हाेगा सड़क का निर्माण
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} पटना, 8 सितंबर (हि.स.)। बिहार में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत समस्तीपुर के विभू
बिहार के समस्तीपुर जिले में समर्थ चांद सुरारी से सुरौली तक हाेगा सड़क का निर्माण


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पटना, 8 सितंबर (हि.स.)। बिहार में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड में समर्थ चांद सुरारी से सुरौली तक 10 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना पर 17 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बयान जारी कर साेमवार काे इसकी जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार सड़कों के अधोसंरचना के विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है। वर्ष 2005 की तुलना में बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है। इसी कड़ी में दलसिंहसराय के विभूतिपुर प्रखंड में समर्थ चांद सुरारी से सुरौली तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सड़क के निर्माण से जहां यातायात सुगम होगा, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ना और परिवहन को सुगम बनाना है। प्रस्तावित निर्माण कार्यों में तकनीकी रूप से उन्नत निर्माण विधियों का चयन किया गया है। सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर और 5.50 मीटर होगी और इसमें 75 मिलीमीटर डब्ल्यूबीएम ग्रेड-तीन तथा 150 मिलीमीटर डब्ल्यूएमएम की परतें इस्तेमाल की जाएंगी। इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन सुनिश्चित होगा। विभाग की ओर से निर्माण कार्य को पारदर्शिता के साथ नियमों के तहत पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना से ग्रामीण जनता को हर मौसम में आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में गति आएगी। सरकार की यह पहल ग्रामीण संपर्क को सशक्त बनाएगी और आम लोगों के जीवन को सरल बनाएगी। आम लोग स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य आवश्यक सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी