Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनर्गल आरोप लगा रही कांग्रेस : केदार
रायपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने आज सोमवार को अपने बयान में कहा कि जिस तरह से प्रदर्शन के नाम पर मंत्री केदार कश्यप के निजी निवास भानपुरी में तोड़ फोड़ किया वह अक्षम्य और निंदनीय है। जबकि मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रही है।
केदार कश्यप ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन है। तरह-तरह के भ्रामक प्रचार करने में जिस तरीके से कांग्रेसियों ने मास्टरी हासिल की है। कल सर्किट हाउस को लेकर के कांग्रेस ने मनगढ़ंत कहानी बना करके सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। यह कांग्रेस की इस बात को प्रमाणित करता है कि कांग्रेस राजनीति करने के लिए किस हद तक जा सकती है। जबकि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है इसलिए अनर्गल आरोप लगा करके कांग्रेस अपनी राजनीतिक उल्लू सीधा कर रही है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेसियों ने उग्र और हिंसक प्रदर्शन किया है उससे साबित कर दिया है कि उन्हें देश की लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है। उन्हें केवल अपने दस जनपथ के सल्तनत से मतलब है। उन्हें जितना निर्देश मिलता है वही करते हैं।
मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सिंह ने कहा कि इस तरह से गैर जिम्मेदाराना हरकत कर कांग्रेसियों ने यह परिचय दिया है कि उनके लिए उनकी उग्रता और गुण्डागर्दी ही कथित आंदोलन है। इस पूरे घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के गुंडों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा