कांग्रेस ने मंत्री केदार के निवास का किया घेराव, पीड़ित को न्याय नहीं मिलने पर कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी
जगदलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में मंत्री केदार कश्यप द्वारा सर्किट हाउस मामले में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा व
कांग्रेस ने द्वारा मंत्री केदार के निवास का किया घेराव


जगदलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में मंत्री केदार कश्यप द्वारा सर्किट हाउस मामले में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा वृंदावन कॉलोनी में स्थित मंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव किया गया।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है।मंत्री केदार कश्यप द्वारा मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। केदार कश्यप आदतन गाली बाज नेता है, पीड़ित का साफ बयान है, साथ ही उसने कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है।जिस जनता ने वोट देकर उन्हें मंत्री बनाया उनके साथ ही मारपीट की जा रही है। जिस तरह भाजपा ने प्रधानमंत्री की माता के साथ गाली गलौज के मुद्दे को लेकर देशभर में हल्ला किया।बिहार बंद किया,वैसे ही अब मंत्री द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की माता को लेकर गाली गलौज किया गया है।क्या इस मामले को लेकर भाजपा मंत्री को नोटिस देकर कार्रवाई करेगी या फिर भाजपा सरकार के मुंह में दही जमाए बैठे रहेगी । हमारी मांग है पीड़ित कर्मचारी को न्याय मिले साथ ही केदार कश्यप अपना इस्तीफा दे। जिसको लेकर आज केदार कश्यप के निवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिलता है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, चंदन कश्यप, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी,रामशंकर राव,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन,राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, जिशान कुरैशी, सेवादल कौशल नागवंशी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, महामंत्री निकेत झा,महेश द्विवेदी,सुषमा सुता, आदित्य बिसेन,जिला उपाध्यक्ष सेमीयल नाथ, ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव, तिरनाथ बेलसरया,ललित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे