Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस मामले में वन मंत्री केदार कश्यप पर कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगे थे, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। वहीं इस मामले में मंत्री केदार कश्यप ने कहा था कि दौरे से लौटने के बाद सर्किट हाउस में अव्यवस्था काे लेकर उन्होंने सिर्फ कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर किया था, मारपीट का आरोप पूरी तरह गलत है। इस घटना के विरोध में आज साेमवार काे कांग्रेसियों ने भानपुरी स्थित वन मंत्री केदार कश्यप के निजी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। वहीं भाजपा ने कांग्रेसियों पर मंत्री कार्यालय में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया है।
प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अमित चिमनानी ने ट्वीटर पर कांग्रेस का वीडियो पोस्ट कर कहा है, कि कांग्रेसियों की करतूत देखें, कार्यालय में पत्थर, महिला पुलिस जवान पर पत्थर, यह एक राजनीतिक दल के लोग हैं या पत्थरबाज? एक बेटी जो अपनी ड्यूटी कर रही थी, उसे मारकर कांग्रेसियों ने घायल कर दिया है। दर्द इतना हुआ कि हमारी शेरनी बहन की आंखों में आसू आ गए, इसकी माफी नहीं मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे