(अपडेट) राजस्‍थान विधानसभा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा
जयपुर, 08 सितंबर (हि.स.)। राजस्‍थान विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शून्यकाल के दौरान विधानसभा में हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की। हंगामे और नारेबाजी के बीच ही शून
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा


जयपुर, 08 सितंबर (हि.स.)। राजस्‍थान विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शून्यकाल के दौरान विधानसभा में हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की।

हंगामे और नारेबाजी के बीच ही शून्यकाल की कार्यवाही चली। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सदन में एक दिन कानून व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में माफिया का राज चल रहा है। सरकार कहीं नजर नहीं आ रही है। इस पर विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज बीएसी की बैठक होगी, उसमें बात करेंगे। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वैल में आ गए। इसके बाद विधानसभा अध्‍यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी।

दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरु होने के बाद कांग्रेस विधायक वैल में एक बार पुन: वैल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान भी हंगामा जारी रहा। नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर बहस करवाने की मांग की। इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आठ करोड़ की जनता कांग्रेस के व्यवहार को देख रही है। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्‍यक्ष ने तीन बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सदन शुरु हाेेेेेने के बाद कार्यवाही साढे तीन बजे तक के लिए फिर स्‍थगित कर दी गई।

इससे पूर्व सोमवार सुबह कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक बिगड़ती कानून व्यवस्था के नारे लिखे हुए पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप