झज्जर : ओपन वाटरपोलो प्रतियोगिता में खिताब जीतने पर हरियाणा की टीमों का किया अभिनंदन
हरियाणा की तैराकी टीमों ने मैन्स और वूमन्स ग्रुप में जीता खिताब
ओपन वाटरपोलो खिताब विजेता हरियाणा की टीम को सम्मानित किया गया।


झज्जर, 8 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली में हुई कैप्टन कार्तिकेय हुड्डा मेमोरियल सातवीं ओपन वाटरपोलो प्रतियोगिता दिल्ली का खिताब जीतने वाली हरियाणा की टीम का सोमवार को बहादुरगढ़ में तैराकी प्रेमियों ने अभिनंदन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भविष्य में भी सभी खिलाड़ियों की सफलता के लिए कामना व्यक्त की। प्रतियोगिता में हरियाणा समेत दिल्ली, उत्तरप्रदेश और चंडीगढ़ सहित सात टीमों ने भाग लिया था।

भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बहादुरगढ़ निवासी अनिल खत्री ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। आयोजकों की तरफ से तैराकी और वाटरपोलो में बेहतर योगदान के लिए अनिल खत्री का विशेष सम्मान भी किया गया। अनिल खत्री ने बताया कि ये प्रतियोगिता कैप्टन कार्तिकेय हुड्डा की स्मृति में आयोजित की जाती है। कार्तिकेय हुड्डा वाटरपोलो के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। उनके पिता और देबू राणा ने साझा तौर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टीशर्ट, रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई थी। प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। टीम को स्वर्ण पदक, प्रत्येक खिलाड़ी को प्रमाण पत्र और 31 हजार रूपये का नगद ईनाम भी मिला है। हरियाणा की दूसरी टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। हरियाणा की पुरूष टीम ने भी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। अनिल खत्री ने विजेता टीमों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वाटरपोलो को भी अब लगातार बढ़ावा दिया जाएगा ताकि हरियाणा की टीम नेशनल में स्वर्ण पदक हासिल करे और हरियाणा में वाटरपोलो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हो सकें। अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह ने भी इस सन्दर्भ में विशेष दिशा निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज